सिलाव़ सिलाव प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख द्वारा की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे़ बैठक में उप प्रमुख विरेंद्र कुमार भी मौजूद थे़ बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से की गई़ इसमें बताया गया कि पिछली बैठक में जिन योजनाओं और कार्यों को स्वीकृति दी गई थी, उनमें से अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए है़ कुछ कार्य शेष हैं, जिन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा़ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि पंचायत समिति के सदस्यों को सरकार की कई नई और महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई है़ इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है़ बैठक के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,आंगनबाड़ी, जल-जीवन-हरियाली, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली,मनरेगा, पीएचईडी सहित कई योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई़ बैठक में विकास कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया़ प्रखंड प्रमुख एवं अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया कि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है़ बैठक में आये मनरेगा के पदाधिकारी से मो अरशद ने कहा की मनरेगा कार्यालय में दलालों का अड्डा बना हुआ है़ अंत में सभी सदस्यों ने क्षेत्र के समग्र विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया़ ़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

