15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलाव में पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

सिलाव प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई़

सिलाव़ सिलाव प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख द्वारा की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे़ बैठक में उप प्रमुख विरेंद्र कुमार भी मौजूद थे़ बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से की गई़ इसमें बताया गया कि पिछली बैठक में जिन योजनाओं और कार्यों को स्वीकृति दी गई थी, उनमें से अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए है़ कुछ कार्य शेष हैं, जिन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा़ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि पंचायत समिति के सदस्यों को सरकार की कई नई और महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई है़ इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है़ बैठक के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,आंगनबाड़ी, जल-जीवन-हरियाली, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली,मनरेगा, पीएचईडी सहित कई योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई़ बैठक में विकास कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया़ प्रखंड प्रमुख एवं अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया कि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है़ बैठक में आये मनरेगा के पदाधिकारी से मो अरशद ने कहा की मनरेगा कार्यालय में दलालों का अड्डा बना हुआ है़ अंत में सभी सदस्यों ने क्षेत्र के समग्र विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया़ ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel