शेखपुरा. डायट शेखपुरा में प्रशिक्षण के दौरान सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जयमंगला के 56 वर्षीय शिक्षक मनोज कुमार की मौत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. घटना में हत्या का आरोप डायट के प्रभारी प्राचार्य सुशांत सौरभ फरार बताये जा रहे है. मृत शिक्षक के भाई तथा सदर प्रखंड के सिरारी गांव निवासी अजीत कुमार ने आदर्श थाना शेखपुरा में डायट के प्रभारी प्राचार्य सुशांत सौरभ के विरुद्ध हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना में उन्होंने अपने शिक्षक भाई को मानसिक रूप प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डायट के प्रभारी प्राचार्य संस्थान छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, गुरुवार को इस घटना के बाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य नेताओं ने डायट के प्रभारी प्राचार्य को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, टीईटी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल यहां पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद शिक्षक संघ के नेताओं का शिष्टमंडल घटनास्थल का दौरा किया. बाद में नगर थाना ,डीईओ कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों तथा एसपी से मिला. बता दें कि डाइट में आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को देर शाम को शिक्षक मनोज कुमार सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाने के क्रम में मौत हो गई थीं.
विवाद के बीच मौत के बाद गहराया विवाद
शिक्षकों ने बताया कि जिले के टीचर ट्रेनिंग सेंटर (डायट) में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. बुधवार को प्रशिक्षण का तीसरा दिन था. इसी दौरान शिक्षक मनोज कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र में परोसे जा रहे खराब भोजन का विरोध किया, जिसको लेकर भोजन बनाने वाले कुछ कर्मियों से उनकी नोकझोंक हो गई थी. बाद में केंद्र के संचालक मिंटू कुमार ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था. शिक्षकों के अनुसार, जब इस घटना की जानकारी डायट कॉलेज के प्राचार्य सुशांत सौरभ को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मनोज कुमार सहित प्राथमिक विद्यालय के एक अन्य शिक्षक अमर्त्य सेन से स्पष्टीकरण मांगते हुए दोनों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. इसका दोनों शिक्षकों ने विरोध किया. इसके बाद प्राचार्य और शिक्षकों के बीच तीखी बहस हो गई. मानसिक रूप से प्रताड़ित शिक्षक मनोज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे मौके पर ही गिर पड़े. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

