13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप में साधारण बोर्ड की बैठक में विकास पर हुई चर्चा

नगर परिषद हिलसा के सभागार में मंगलवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

हिलसा. नगर परिषद हिलसा के सभागार में मंगलवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर में विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद नगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों के आलोक में हर वार्ड में विकास का काम चल रहा है. इससे पहले नगर के अधिकांश वार्डों में टेंडर के माध्यम से कार्य हो रहा है. नगर की चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत है हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है. विकास के मामले में सभी वार्डो को एक सामान्य देखा जा रहा किसी भी वार्ड विकास से उपेक्षित न रह जाय इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सरकार की जो भी योजना आ रही है. उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में लिए गए निर्णय में सभी वार्ड में 20-20 लाख का निविदा निकाली जायेगी. उसके साथ 6-7 लाख रुपये का विभागीय रूप से विकास कार्य करने का निर्णय लिया गया. चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सहमति नही बन सका. शहर में साफ सफाई व्यवस्था को और सुदृढ बनाने के लिए बोर्ड में बात लायी गयी पर पार्षदों की चुप्पी और सहमति नही बनना कही न कही सफाई व्यवस्था में भारी गड़बड़झाला लग रहा है. सफाई एजेंसी पर अभी कार्रवाई करने के लिए पार्षदों के बीच बात नही बन पाई. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने शहर के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. वही उपमुख्य पार्षद दुर्गा कुमारी ने कम्पोस्ट प्लांट, एमआरएफ एव वीरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड निविदा प्रक्रिया को निगरानी से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि नगर परिषद में कई ऐसे निविदाएं की प्रक्रिया चल रही है जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितता का संदेह है. उन्होंने आमजन की समस्या को यथाशीघ्र दूर करते हुए विकास योजनाओं में तीव्रता लाने की बात कही. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार,उप मुख्य पार्षद दुर्गा कुमारी, नगर प्रबंधक गौतम कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक रणवीर कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी उज्ज्वल आनंद, प्रधान सहायक अलबेला प्रसाद, लेखपाल पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी, सन्तोष कुमार गुप्ता, राकेश शर्मा, विजय कुमार विजेता, प्रमोद कुमार, शमशेर आलम, तबस्सुम परवीन, कुमारी कंचन सिन्हा, रीना देवी, पम्मी कुमारी, अल्पना देवी, रुचि सिन्हा, सिंधु कुमारी, उर्मिला देवी, किरण कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel