20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा

राजगीर में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक कौशल किशोर समेत एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए.

राजगीर.राजगीर में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक कौशल किशोर समेत एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. खास बात रही कि इसमें महिलाओं की उपस्थिति अधिक रही. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजगीर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई. विधायक कौशल किशोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक केवल एनडीए की नहीं, बल्कि पूरे राजगीर परिवार की है. उन्होंने लोगों से कनफुका से सावधान रहने का आह्वान किया. विधायक ने कहा कि राजगीर के विकास में सबकी भागीदारी आवश्यक है, क्योंकि शहरवासियों के सहयोग से ही सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब यह राजगीर की जनता पर निर्भर है कि क्षेत्र को आगे ले जाना है या पीछे. उन्होंने क्षेत्रीय विकास योजनाओं और मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी दी. विधायक ने बताया कि केवल नगर परिषद को ही सवा चार करोड़ रुपये दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि पहले राजगीर के व्यवसायियों और दलित समाज पर अत्याचार होते थे, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद इस पर रोक लगी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की राजनीति मगध के रास्ते गुजरती है. उन्होंने विधायक कौशल किशोर के पिता और पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य के आठ बार विधायक रहने का उल्लेख किया. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के हर तबके के लिए कार्य किया है. खासकर महिलाओं, पिछड़ी, अति पिछड़ी और अनुसूचित जाति के उत्थान में उनकी उपलब्धियां उल्लेखनीय रही हैं. यही कारण है कि आज अनुसूचित जाति की शिक्षित महिलाएं गरिमामय पदों पर आसीन हैं. इस अवसर पर सुधीर कुमार उपाध्याय, आशुतोष कुमार पांडेय, आरती राजवंशी, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार आर्य, शिक्षक विकास उपाध्याय, पप्पू चौधरी, उर्मिला चौधरी, परमेश्वर राजवंशी, मंजू देवी, राजकिशोर सिंह, डॉ अनिल कुमार, देवनन्दन चौधरी, अशोक प्रसाद सिंह, मनोज प्रसाद, महेंद्र, आरती राजवंशी, राजकुमार दांगी, मनीष कुमार, राजेश रंजन, बालमुकुंद सिंह, सुधीर पटेल, पप्पू कुमार सिन्हा एवं अन्य ने विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel