19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा में गूंजा सरमेरा प्रखंड के ईसुआ में ओपी खोलने की मांग

प्रखंड के सुदूर टाल क्षेत्र की सीमा पर बसे इसुआ गांव स्थित ओपी खोलने की मांग तेज हो गयी है. इसुआ पंचायत की मुखिया मनी देवी द्वारा उठाये गये ओपी खोलने की मांग अब विधानसभा के सदन में गूंजने लगी है.

सरमेरा. प्रखंड के सुदूर टाल क्षेत्र की सीमा पर बसे इसुआ गांव स्थित ओपी खोलने की मांग तेज हो गयी है. इसुआ पंचायत की मुखिया मनी देवी द्वारा उठाये गये ओपी खोलने की मांग अब विधानसभा के सदन में गूंजने लगी है. स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने इस बजट सत्र में विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद कर ईसुआ में ओपी खोलने की मांग को प्रमुखता से उठाया है. विधायक ने कहा है कि संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा विभाग से यह मांग लिखित रूप से कई बार की गयी है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी. प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन ने बताया कि विगत 5 फरवरी को हुए पंचायत समिति की बैठक में ईसुआ में ओपी खोलने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया है. इधर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, पंसस महेंद्र रजक, ग्रामीण ध्रुव कुमार सिंह, टिक्कर सिंह, मनोज कुमार एवं अनुपम कुमार सहित अन्य छोटे-बड़े एवं समृद्ध किसानों का कहना है कि ईसुआ गांव नालंदा एवं शेखपुरा जिले के बॉर्डर पर स्थित है. यहां ओपी खुलने से इस रूट से गुजरने वाले राहगीरों के साथ होने वाले छिनतई एवं लूट की घटना पर घटना पर अंकुश लगेगा. साथ ही टाल क्षेत्र में लगाए जाने वाले हरे-भरे रवि फसलों को फसल लुटेरों से सुरक्षा एवं बचाव का लाभ मिलेगा. उल्लेखनीय है कि ईसुआ पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व महेंद्र प्रसाद सिंह ने ईसुआ में लगाये गये तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार के जनता दरबार में पत्र लिखकर ओपी खोलने की मांग रखी थी. परंतु परिणाम शून्य रहा. वर्तमान में एक बार फिर से ओपी खोलने की मांग तेज हो गई है. ओपी की सुविधा होने से स्थानीय स्तर पर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel