बिहारशरीफ. हरनौत रेल कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की स्थानीय शाखा ने एक 9 सूत्री मांग पत्र मुख्य कारखाना प्रबंधक को सौंपा. यूनियन की ओर से यह ज्ञापन कर्मचारी कल्याण और कार्यस्थल की सुविधाओं में सुधार को लेकर सौंपा गया. ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि दिनांक 19 जून को यूनियन की स्थानीय शाखा परिषद की एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई थी, और उसी बैठक में यह तय किया गया कि इन समस्याओं के समाधान हेतु एक औपचारिक ज्ञापन मुख्य प्रबंधक को सौंपा जाएगा. ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा, अध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, संगठन सचिव पूनम कुमारी, डीटीजीएम पवन कुमार शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी हितों को सर्वोपरि मानते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. ज्ञापन की मुख्य मांगों में ईसीआरकेयू को प्रशासनिक पत्रों की जानकारी नियमानुसार दी जाए, चूंकि यूनियन को लिमिटेड मान्यता प्राप्त है.कर्मचारियों को फार्म 16 शीघ्र जारी किया जाए. प्रमोशन कैलेंडर और वरीयता सूची शीघ्र जारी की जाए. कारखाना परिसर में लगे पानी फिल्टर का मेंटेनेंस नियमित रूप से किया जाए. सैंड ब्लास्टिंग एरिया को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. कर्मचारियों को साबुन, डस्टर, ग्लव्स आदि नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाएं. सेफ्टी शूज का वितरण शीघ्र किया जाए. कॉलोनी की सामान्य उपयोग वाली जगहों का पेंटिंग कराया जाए. मुख्य जल टंकी सहित सभी आवासीय टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए शामिल है. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने यूनियन की ओर से उठाए गए सभी बिंदुओं को कर्मचारी कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए, समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को समस्याओं की त्वरित समीक्षा और आवश्यक निर्देश जारी करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

