बिहारशरीफ : परबलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबलपुर–बेन मोड़ के पास रविवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी स्व. रामवृक्ष सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह (64 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह रविवार को भी बिहारशरीफ बाजार समिति काम करने आए थे. काम खत्म कर दोपहर तक बस से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे बस से नीचे उतरे, पीछे से आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ रेफर कर दिया. लेकिन वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परवलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. वाहन के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे के बाद डुमरी गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

