बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के सामाबद गांव में बुधवार की देर रात एक 28 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान प्रहलाद प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. वह पतासंग गांव में हार्डवेयर की दुकान चलाता था. परिजनों ने बताया कि नवंबर महीने में उसकी शादी तय थी और घर में तैयारियाँ चल रही थीं. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. उन्होंने कहा कि विकास बेहद खुशमिजाज था, इसलिए आत्महत्या की आशंका पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा. घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना अध्यक्ष मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों के बयान और अन्य तथ्यों की जाँच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

