18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र को होगा अपना अस्पताल

शहर के सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में रविवार को 10 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया.

राजगीर.शहर के सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में रविवार को 10 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन का कार्य कमाण्डेन्ट सह मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी करूणा राय द्वारा संपन्न किया गया. अस्पताल का निर्माण पूरा होने पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवआरक्षियों, प्रशिक्षण स्टाफ एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. इस कदम को उन्होंने संस्थान के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना है. भविष्य में यह अस्पताल प्रशिक्षणरत जवानों के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी स्वास्थ्य सुरक्षा का आधार बनेगा. गौरतलब है कि वर्तमान में इस प्रशिक्षण केन्द्र में 58 वें बैच के लगभग 1350 नवआरक्षियों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुल मिलाकर करीब डेढ़ हजार नवआरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु यह रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है. अब तक संस्थान में पारिवारिक आवासों के निर्माण के उपरांत लंबे समय से अस्पताल को अस्थायी रूप से झोपड़ी में संचालित किया जा रहा था. नए अस्पताल भवन से इस समस्या का समाधान होगा तथा कार्मिकों एवं उनके परिवारों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. भूमि पूजन समारोह के अवसर पर रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, सी.एम.ओ. (एस.जी.), डॉ. सुनीता कुमारी, सी.एम.ओ. नरेश सिंह चौधरी, उप कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण), चन्दन कुमार तिवारी, सहायक कमाण्डेन्ट (भवन) उपस्थित थे. इसके साथ ही केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता अंजनी कुमार, कनिष्ठ अभियंता अविनाश चन्द्र पाल, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि आदित्य कुमार तथा बड़ी संख्या में संस्थान के कार्मिकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel