शेखपुरा.सदर अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा को लेकर 75 बेड वाले क्रिटिकल केयर सेंटर भवन का निर्माण किया जाएगा. इस दिशा में तेजी से पहल प्रारंभ कर दी गई है. निर्मित होने वाले इस भवन में आधुनिक चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध रहेंगे, जिससे मरीज को काफी सुविधा मिल सकेगी. इस भवन का निर्माण सदर अस्पताल परिसर के समीप ही कराया जाएगा और जल्द ही भवन निर्माण को लेकर नींव रखी जाएगी. इस दिशा में एनओसी के लिए पत्राचार कर दिया गया है .इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 21 करोड़ की लागत से भवन एवं आधुनिक चिकित्सीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में करीब 4 करोड़ की लागत आएगी जबकि करीब 17 करोड़ की लागत से इस भवन में अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसमें आईसीयू वेंटीलेटर ऑपरेशन थिएटर सहित कई अन्य संसाधन से लैस यह भवन रहेगा. ए के एस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को इस दिशा में कार्य करने को लेकर टेंडर दिया गया है. बताया जाता है कि बड़े हादसे, एक्सीडेंट तथा कई अन्य घटनाओं में अचानक कई मरीज गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार सुविधाओं के अभाव में मरीज को खासी परेशानियां झेलनी पड़ती है और कई बार बुरे परिणाम भी सामने देखने को मिलते हैं. इन्हीं स्थितियों से निपटने को लेकर क्रिटिकल केयर सेंटर भवन का निर्माण किया जा रहा है. डॉ अशोक ने बताया कि इस भवन के निर्माण से मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

