22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों संग की क्राइम मीटिंग

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-टू) संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को तेलमर स्थित आदर्श थाना भवन में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की.

बिहारशरीफ. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-टू) संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को तेलमर स्थित आदर्श थाना भवन में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. बैठक में मासिक कांडों की समीक्षा की गई और आगामी समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक घटना न हो, इसके लिए अभी से सतर्क रहकर कार्रवाई शुरू करें. उन्होंने संवेदनशील बूथों की पहचान करने और उस क्षेत्र में पुलिसिंग को मजबूत करने का आदेश दिया.

त्योहारों पर विशेष चौकसी : एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं. ऐसे में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी. इसके लिए चौकसी बढ़ाने और क्षेत्रीय गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिये गये सभी लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करें. दिवा और रात्रि गश्ती तेज करें. नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि थाना स्तर पर पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह, चेरो ओपी प्रभारी बिकेश कुमार, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, भागनबिगहा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, गोखुलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार, कल्याण बिगहा थाना से पीएसआइ सुमन सौरभ और बेना थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel