बिहारशरीफ. जिला कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार सह प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में भव्य मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. राजगीर से लेकर बिहारशरीफ तक जगह-जगह छोटे मुखिया और उनके समर्थकों द्वारा देवेंद्र यादव का स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों को उतारेगी और नालंदा की सभी सातों सीटों पर महागठबंधन का परचम लहराएगा. छोटे मुखिया के कांग्रेस में शामिल होने को उन्होंने संगठन के लिए एक बड़ी मजबूती बताया. पार्टी में शामिल होने के बाद छोटे मुखिया ने अपने समर्थकों से आह्वान किया कि वे तुरंत पार्टी की मजबूती के लिए काम में जुट जाएं. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व और विशेष रूप से देवेंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त किया. वही जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की छोटे मुखिया को कांग्रेस में आने से कांग्रेस मजबूत होगी उनका सदस्यता ग्रहण करने से जिले के नौजवान एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की ओर से नालंदा सीट कांग्रेस की झोली में आती है तो वहां से हम लोग छोटे मुखिया को ही उम्मीदवार बनाएंगे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि अभी से ही पूरे जिले में सभी विधानसभा में चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और भाजपा आरएसएस एवं जदयू को इस जिले से सफाई का काम करें. इस मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार और पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने छोटे मुखिया का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रागिनी सिंह, सोशल मीडिया अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष फवाद अंसारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व छोटे मुखिया के समर्थक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

