32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंदक मोड़ सकुनत से स्टेशन रोड तक पथ निर्माण पूरा करने का निर्देश

स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बुधवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत क्रियान्वित परियोजना रोड पैकेज थ्री के पथ क्रमांक संख्याः 09, "खंदक मोड़ सकुनत होते हुए स्टेशन जाने वाली रोड तक पथ " का स्थल निरीक्षण किया गया.

बिहारशरीफ. स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बुधवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत क्रियान्वित परियोजना रोड पैकेज थ्री के पथ क्रमांक संख्याः 09, “खंदक मोड़ सकुनत होते हुए स्टेशन जाने वाली रोड तक पथ ” का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में एमडी श्री मिश्रा ने उक्त पथ के विषय में संवेदक को निदेशित किया गया कि रोड के फ्लैंक में पीसीसी का कार्य एवं कलवर्ट निर्माण का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाये. साथ ही उन्होंने बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत बाजार समिति के निकट निर्माण किये जा रहे आरसीसी ड्रेन परियोजना का भी स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीण नाले के किनारे में अवस्थित टाइल्स भवन की मापी बिहारशरीफ नगर निगम के अमीन द्वारा कराने को निदेशित किया ताकि उक्त नाला का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके. ततत्पश्चात एमडी श्री मिश्रा ने बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भरावपर निर्माण किये जा रहे फ्लाई ओवर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया और इस परियोजना से संबंधित शेष सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें