प्रतिनिधि, राजगीर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गुरुपूर्णिमा गुरुवार को राजगीर पहुंचे. उनके द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा किया गया. मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित सालेपुर-राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन पथ निर्माण के एलायनमेंट और निर्माणाधीन राजगीर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. सबसे पहले मुख्यमंत्री राजगीर के खेल परिसर पहुंचे. वहां उन्होंने निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह स्टेडियम 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला होगा. इसमें खिलाड़ियों के लिए सभी आधुनिक मूलभूत सुविधाएं, मीडिया गैलरी, दर्शकों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था और अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है. क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षणोंपरांत मुख्यमंत्री राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. वहां उन्होंने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में राजगीर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों जैसे वैकल्पिक संपर्कता प्रदान करने वाले पथों, सड़क निर्माण और क्रिकेट स्टेडियम के अद्यतन कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी विकास योजनाओं में कार्यों में तेजी लाने और निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया. पटना से राजगीर आगमन के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सालेपुर मोड़ एवं बेलऊआ प्रस्तावित पथ सालेपुर-राजगीर बुद्ध सर्किट फोरलेन पथ के एलायनमेंट का स्थलीय निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि इस मार्ग में आने वाली रेलवे लाइन के ऊपर एक एलिवेटेड पथ (उच्च पुल) का निर्माण प्रस्तावित है. इससे यातायात में किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने इस पथ के शीघ्र कार्यारंभ का निर्देश देते हुए कहा कि यह मार्ग पटना से राजगीर की दूरी को कम करेगा. लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत होगी. इसके अलावे मुख्यमंत्री ने हसनपुर में निर्माणाधीन डाइवर्सन पथ का भी स्थल निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस पथ को यथाशीघ्र पूरा किया जाए ताकि क्षेत्रीय लोगों और पर्यटकों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संकेत दिया कि बिहार सरकार राज्य के पर्यटन, खेल, सड़क और आधारभूत संरचना विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. इन परियोजनाओं को निर्धारित समय में हरहाल में पूरा किया जाय. इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह, बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, नालंदा डीएम कुंदन कुमार, पटना डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी समेत अनेक वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है