16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्ता के साथ पूरा करें विकास कार्य : डीएम

डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अधिकारियों के दल ने बरबीघा प्रखंड अंतर्गत सामस बुजुर्ग एवं सर्वा पंचायत का दौरा किया.

शेखपुरा. डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अधिकारियों के दल ने बरबीघा प्रखंड अंतर्गत सामस बुजुर्ग एवं सर्वा पंचायत का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जाना और विकास कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा किया.निरीक्षण के दौरान डीएम ने सामस बुजुर्ग पंचायत स्थित सामस विष्णु धाम स्थित पर्यटन विकास को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन के समीप फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन शिविर का भी जायजा लिया और वहां तैनात कर्मियों से इस संबंध में जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने पंचायत सरकार भवन के निर्माणाधीन भवन को भी देखा. खेल मैदान एवं तालाब युवाओं के लिए खेल सुविधाओं और जल संचयन के लिए तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की. इसके साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और केंद्र के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन और सड़क निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं ताकि आम जनता को इनका लाभ मिल सके. इसके साथ ही निर्माण सामग्री और कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.कार्य स्थल पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. पुलिस अधीक्षक श्री बलिराम कुमार चौधरी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.इस उच्चस्तरीय निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों की टीम साथ रही, जिसमें डीडीसी संजय कुमार,एडीएम लखीन्द्र पासवान, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार राजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरबीघा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel