21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ

जिला प्रशासन शेखपुरा ने आगामी विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपादन को लेकर जिले के राजनीतिक पार्टी से सहयोग मांगा है.

शेखपुरा. जिला प्रशासन शेखपुरा ने आगामी विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपादन को लेकर जिले के राजनीतिक पार्टी से सहयोग मांगा है. स्वतंत्र, भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए आम मतदाताओं के बीच अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूक करने की अपील की. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा के लिए प्रथम चरण में छह नवंबर को मतदान निर्धारित किया गया है. इसकी घोषणा के मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ के नेतृत्व में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों के साथ मतदान से लेकर मतगणना तक के कार्य पर विस्तार से विचार साझा किया. इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम, भूमि उप समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा आदि को सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर बिन्द, नवल पासवान सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनीति दल के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया. खासकर मतदान के दौरान पोलिंग बूथ एजेंट को मतदान शुरू होने के समय किए जाने वाले माक पोल से लेकर मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 17 भरे जाने तक केंद्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्हें मतदान के दौरान स्टॉल लगाने के बारे में जानकारी दी गयी. यह स्टॉल मतदान केंद्र से कम से कम 100 मीटर दूर स्थापित किए जाने की जानकारी दी. मतदान में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के साथ-साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ-साथ नामांकन पत्र भरे जाने के बारे में भी जानकारी देने का प्रयास किया. चुनाव के दौरान आयोग द्वारा जारी एसीआई-नेट एप का इस्तेमाल करने की सलाह दी. यह एप सभी चुनावी कार्य के लिए कारगर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel