20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएमआर प्राप्ति अब 10 अगस्त तक

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम में चावल (सीएमआर) प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गयी थी.

बिहारशरीफ. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम में चावल (सीएमआर) प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गयी थी. उक्त तिथि तक अधिप्राप्त धान के समतुल्य पूर्ण मात्रा में चावल प्राप्त नहीं किया जा सका है. इस स्थिति में विभाग द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में कुल अधिप्राप्त धान के समतुल्य चावल प्राप्त करने की अवधि कुछ शर्तों के साथ 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि विस्तारित अवधि में प्राप्त किये जानेवाले चावल (सीएमआर) की विशेष जाँच जिला प्रशासन, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, खाद्य भवन, पटना एवं सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के स्तर से करायी जाएगी. अवधि विस्तार किए जाने से जिले के सभी पैक्स तथा व्यापार मंडलों को अवशेष सीएमआर जमा करने में सुविधा होगी. हालांकि पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों ने बताया कि विस्तारित अवधि कम होने के कारण शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने में काफी कठिनाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel