9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बड़ी दरगाह में की चादरपोशी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को जदयू महानगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ़ गुलरेज अंसारी ने शहर के बड़ी दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी कर उनके स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र की दुआ की.

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को जदयू महानगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ़ गुलरेज अंसारी ने शहर के बड़ी दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी कर उनके स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र की दुआ की. इस मौके पर बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे. बिहारशरीफ नगर जिला अध्यक्ष गुलरेज अंसारी तथा प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और कानून व्यवस्था में राज्य ने ऐतिहासिक प्रगति की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह बिहार को नई पहचान दिलाई है, वह एक मिशाल है. राज्य की जनता 2025 में फिर से उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेगी. इससे बिहार राज्य विकास की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ेगा. मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व विकास किया है. मो. अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है. गांव-गांव तक सड़कें पहुंची हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है. इसके साथ ही गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता पूरी ताकत से 2025 में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इनमें महमूद बक्खो, पप्पू बनौलिया, बबलू सिंह, मेराजउद्दीन, अजय पासवान, अली खान, पप्पू पासवान, रुस्तम आलम और मो. मुन्ना शामिल थे. सभी ने मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की और राज्य की निरंतर प्रगति के लिए दुआएं मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel