बिहारशरीफ. राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को चौरिया पंचायत सरकार भवन में विशेष शिविर आयोजित किया गया. शिविर में ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली. सीओ सोनू कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 375 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी एंट्री सीएससी ऑपरेटरों द्वारा की गई. उन्होंने जानकारी दी कि अगला शिविर बुधवार को नेहुसा पंचायत सरकार भवन में आयोजित होगा. राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार-2 ने बताया कि यह हल्का का दूसरा शिविर था, जिसमें गोखुलपुर, चौरिया, संदलपुर एवं धीमोय गांवों के ग्रामीण व रैयत शामिल हुए. मौके पर विकास मित्र सोनू कुमारी, पीआरएस सत्येंद्र कुमार, सीएससी ऑपरेटर मोहम्मद जावेद, सुबोध कुमार समेत कई अन्य कर्मी और अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

