21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपचुनाव: तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

प्रखंड में हो रहे पंचायत उप-चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी का कार्य सोमवार को संपन्न हुआ. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार रजक ने जानकारी दी कि तीन पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है,

अरियरी. प्रखंड में हो रहे पंचायत उप-चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी का कार्य सोमवार को संपन्न हुआ. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार रजक ने जानकारी दी कि तीन पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, जबकि तीन पदों पर 9 जुलाई को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 11 जुलाई को होगी.सनैया पंचायत वार्ड नंबर 2 से वार्ड सदस्य पद पर निशु कुमारी, हजरतपुर मंडरो वार्ड नंबर 6 से पंच पद पर ज्योति लता कुमारी और चोरवर पंचायत वार्ड नंबर 4 से वार्ड सदस्य पद पर बबीना कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. वहीं, हजरतपुर मंडरो सरपंच पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. वरुणा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पद को हॉट सीट माना जा रहा है, जहां पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. चोरवर पंचायत वार्ड नंबर 11 से वार्ड सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.24 से 25 जून तक नाम वापसी की तिथि तय की गई है और 26 जून को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel