24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

सांसद की चिट्ठी भी बेअसर, बिजली विभाग ने नहीं बदला जला ट्रांसफॉर्मर

थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरा खंधा, थरथरी बाजार में बिजली के ट्रांसफाॅर्मर के जल जाने से दर्जनों किसान परेशान हैं.

थरथरी. थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरा खंधा, थरथरी बाजार में बिजली के ट्रांसफाॅर्मर के जल जाने से दर्जनों किसान परेशान हैं. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने के कारण सिंचाई कार्य पूरी तरह ठप है, जिससे धान की रोपाई प्रभावित हो रही है. जिन खेतों में पहले ही धान रोपा जा चुका था, वहां पानी के अभाव में फसल सूखने लगी है. स्थानीय किसान सुनील कुमार उर्फ सुधीर कुमार कोयल बिगहा निवासी ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों पर न तो जनप्रतिनिधियों का दबाव है और न ही किसानों की चिंता. किसानों ने मिलकर स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार से मुलाकात की थी. सांसद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को ट्रांसफाॅर्मर लगाने हेतु पत्र भी भेजा, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. ट्रांसफाॅर्मर उतारकर ले गये फिर खराब ट्रांसफार्मर चढ़ा दिये जिससे किसान का रोपा गया धान सुख रहा है. किसानों का आरोप है कि स्थानीय सहायक विद्युत अभियंता फोन तक रिसीव नहीं करते. वहीं, थरथरी पावर सब-स्टेशन से अनियमित बिजली कटौती के कारण आम जनता और व्यापारी भी परेशान हैं. बिजली कटौती की कोई समय-सारणी नहीं है. रोटेशन के नाम पर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया और बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी