अरियरी. बूथ जीतो-चुनाव जीतो अभियान के तहत जदयू द्वारा विभिन्न गांव में चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हुसैनाबाद एवं सनैया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शेखपुरा के पूर्व विधायक व जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी दिखाई. इस दौरान दोनों गांव में पहुंचे पूर्व विधायक का स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हर बूथ को जीतने का लक्ष्य निर्धारण काफी आवश्यक है.उन्होंने 2025 फिर से नीतीश और 225 के नारे साथ कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता के साथ सभी बूथों पर बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाए जाने की अपील की. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी आम लोगों को पूरी तरह जानकारी दिए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं से अभियान चलाए जाने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का हर क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ा है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता आम लोगों के बीच झूठ व दुष्प्रचार से भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु जनता उनके कारनामों को अच्छी तरह जानती है .लालू राबड़ी सरकार में बिहार की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी हुई नहीं है .उन्होंने आम लोगों से भी विपक्षियों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार से सजग रहने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता व विधानसभा प्रभारी ब्रिज राज चौहान,आलोक मुखिया ,डॉ महेश, मनोज कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, राहुल कुमार ,जितेंद्र कुमार ,मोहम्मद नियाज खान ,मोहम्मद रिजवान, रेणु कुशवाहा, राजेश पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

