31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरायी बोलेरो

नालंदा जिले के बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया.

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हाल्ट के बीच लंगड़ी विगहा गांव के पास स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से बनायी गयी क्रॉसिंग पर एक बोलेरो पटरी पर फंस गयी. उसी समय दानापुर से राजगीर आ रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गयी. बोलेरो में सवार यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. लेकिन वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया और कुछ दूर खिंचने के बाद ट्रैक पर फंस गया. इस घटना के परिणामस्वरूप रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. यातायात को बहाल करने में रेलवे को करीब दो घंटे का समय लगा. घटना शुक्रवार की देर रात्रि करीब 10 बजे के आसपास की है रेलवे विभाग में मचा हड़कंप घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. उच्च रेलवे अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि बोलेरो में सवार सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गये हैं. बिहारशरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि अवैध रूप से ट्रैक पार करने के दौरान बोलेरो इंजन में फंस गई है. मौके पर सभी आलाधिकारी पहुंच गए हैं. इस घटना के कारण वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन और मालगाड़ी प्रभावित हुई. राजगीर के आरपीएफ इंस्पेक्टर बबन कुमार ने बताया कि इस संबंध में बख्तियारपुर थाने में कांड दर्ज किया गया है. आरपीएफ द्वारा बोलेरो को जप्त करते हुए बोलेरो के मालिक एवं उसके चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. इधर रेलवे से रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रेलवे पथ निरीक्षक की अनदेखी की ओर इशारा कर रहा है. रेलवे विभाग ने कई बार लंगड़ी विगहा गांव के पास बनी इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने के प्रयास किए हैं. अधिकारियों ने क्रॉसिंग के समीप बने अवैध मार्ग को कई बार काटा है, लेकिन स्थानीय लोग उसे दोबारा भरकर यातायात जारी रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें