25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांसर से छेड़खानी का किया विरोध तो बारातियों को जमकर पीटा, साथी के बेटे की बरात में आये वकील की मौत

एकंगरसराय थाने के पेंदापुर गांव में साथी के बेटे की बरात में आये मसौढ़ी के एक वकील मेहर अनवर (55 वर्ष) की बदमाशों ने सरेआम लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. मारपीट में कई अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना शनिवार सुबह की है. मेहर अनवर मसौढ़ी थाने के रहमतगंज गांव के रहने वाले थे. वे मसौढ़ी कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे.

एकंगरसराय थाने के पेंदापुर गांव में साथी के बेटे की बरात में आये मसौढ़ी के एक वकील मेहर अनवर (55 वर्ष) की बदमाशों ने सरेआम लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. मारपीट में कई अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना शनिवार सुबह की है. मेहर अनवर मसौढ़ी थाने के रहमतगंज गांव के रहने वाले थे. वे मसौढ़ी कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे.

डांसरों के साथ छेडखानी को रोकने पर विवाद

शुक्रवार की रात बिहारशरीफ के मसौढ़ी थाने की ब्रह्मर्षि कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राकेश कुमार के बेटे ऋतिक रोशन की बरात एकंगरसराय थाने के पेंदापुर गांव निवासी संजय सिंह के घर आयी थी. रात में नाच गान हो रहा था. इसी दौरान नशे में धुत्त गांव के कुछ युवक स्‍टेज पर चढ़ गये और डांसरों के साथ छेडखानी करने लगे. इसका विरोध बारात पार्टी ने किया. उन युवकों को बारात पार्टी ने दो-चार थप्‍पड़ मार दी.

भोर में घेर कर की पिटाई

पिटाई से स्थानीय युवक गुस्से में थे, लेकिन उस समय वहां से चले गये. दनियावां मोड़ के पास करीब तीन दर्जन लोग बारात पार्टी से बदला लेने के लिए लाठी-डंडे के साथ घात लगा बैठ गये. इधर, भोर करीब तीन बजे बरात पार्टी की एक गाड़ी मसौढ़ी के लिए निकली. इसमें अधिवक्‍ता मो मेहर अनवर भी बैठे थे. गाड़ी जैसे ही दनियावां मोड़ के पास पहुंची, घात लगाये लोगों ने गाड़ी को घेर कर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. गाड़ी में तोड़ फोड़ करने के बाद अंदर बैठे खींच कर बाहर निकालने के बाद लाठी-डंडे से जमकर उनकी पिटाई की गयी. इसमें अधिवक्‍ता मो मेहर अनवर की मौत मौके पर ही हो गयी और सात-आठ अन्‍य लोग जख्‍मी हो गये.

Also Read: Bihar Weather Update: बिहार में 18 दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का कहर, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश बढ़ाएगी परेशानी
डर से भागे घायल बराती, घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव

अंधेरा होने व डर से घायल लोग वहां से किसी प्रकार निकल भागे, लेकिन मो मेहर का शव वहीं पड़ा रहा. शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो उन्‍होंने वधू पक्ष को इसकी सूचना दी. मृतक के भाई नदीम ने चार से पांच नामजद व सात से आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर फुलवारीशरीफ चले गये और वहां अंतिम संस्‍कार किया गया.

मसौढ़ी में अकेले रहते थे वकील मेहर

मो मेहर अनवर अकेले ही थाना के रहमतगंज स्थित अपने पैतृक मकान में रहते थे. इनके अन्य परिजन फुलवारी शरीफ में रहते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें