बिहारशरीफ. बेन प्रखंड की जिला परिषद सदस्या पूनम कुमारी सिन्हा को समाजसेवा एवं राजनीति में उनके बेहतर कार्य के लिये छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा रविवार को पटना के बिहार विधान परिषद के उपसभागार में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 वें जयंती समारोह में सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलिंडर, आवश्यक दवा, जांच कीट आदि उपलब्ध कराने के लिये दिया गया है. जिप सदस्या श्री सिन्हा ने न सिर्फ ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया बल्कि नि:शुल्क पौधा भी उपलब्ध कराया. इसके अलावे उन्होंने बेन प्रखंड समेत आसपास के प्रखंड क्षेत्रों के गांवों में शिविर लगाकर सुगर, बीपी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच करायी और जरूरतमंद लोगों के बीच नि:शुल्क चश्मा का भी वितरण किया. मौके पर जिप सदस्या पूनम कुमारी सिन्हा ने कहा कि इस सम्मान का श्रेय सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि समाज सेवा में सहयोग करने वाले हरेक व्यक्ति को जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

