15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहुजन भीम संकल्प समागम आज तैयारी पूरी

राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज राजगीर पहुंचेंगे.

राजगीर. राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज राजगीर पहुंचेंगे. समागम को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजगीर के प्रस्तावित स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में विशाल जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. मुख्य पंडाल के दायें और वायें भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. अबतक जितने भी राजगीर में राजनीतिक कार्यक्रम हुआ है. उसमें सबसे अधिक तैयारी देखने में लग रही है. कार्यक्रम स्थल पर लोजपा कार्यकर्ता और आयोजन के सदस्य अंतिम समय तक तैयारियों में जुटे हैं. आयोजन स्थल और राजगीर को झंडों, पोस्टरों और भीम विचारधारा से जुड़े नारों से सजाया गया है. समागम के माध्यम से दलित, पिछड़ा और वंचित समाज को एकजुट कर उन्हें सामाजिक अधिकार और राजनीतिक जागरूकता देने का प्रयास किया जा रहा है. चिराग पासवान अपने संबोधन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को मजबूत करने और सामाजिक न्याय की दिशा में पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel