शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत कैथवा गांव में बाइक चोरी के एक मामले में फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पहुंची सिरारी थाना पुलिस टीम के ऊपर शरारती तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया. जिसमें एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलायी. हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की स्थिति को भांपकर पुलिस टीम बैरंग वापस लौट गयी. इसके बाद में अतिरिक्त पुलिस बलों की सहायता से गांव में छापेमारी कर पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. गिरफ्तार हमलावर की पहचान कैथवा गांव निवासी सुनील पांडेय के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ अविनाश कुमार उर्फ मुलूर पांडेय के रूप में की गयी है. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस निगरानी में न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि 2022 में घटित एक बाइक चोरी के मामले में मामले के लंबे अरसे से फरार आरोपित मतलू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पुलिस सब इंस्पेक्टर शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है