शेखपुरा. पिछले दो दिनों से जिले में मानसून का दौर कुछ थम सा गया है. हालांकि, दिनभर आसमान में बादल मंडराते के देखे जा रहे हैं. मानसून की गति धीमी होने से पिछले 48 घंटे में जिले का अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि देखी गई है. यह तापमान पटना, गया, नालंदा आदि जिलों से कुछ ज्यादा ही है. मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में तापमान में किसी खास बदलाव की भविष्यवाणी नहीं की गई है. जिले में जून माह में औसतन 165 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. लेकिन अभी तक या आंकड़ा 50 मिली मीटर के आसपास ही पहुंचा है. मानसून के शुरुआती 3 दिनों में अच्छी बारिश के बाद जिले में खेती किसानी के काम में तेजी आई है. मानसून के शुरुआती 3 दिनों में प्रतिदिन 20 से 30 एमएम बारिश जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में दर्ज की गई. लेकिन पिछले 48 घंटे से बारिश का बेग थम गया. मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा लोगों को बारिश के समय घरों से बाहर खासकर खेतों में काम नहीं करने की सलाह दी गई है. बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना के मदेनजर पक्के शरण स्थली में पनाह लेने का परामर्श जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

