शेखपुरा. शहर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र बुधौली बाजार स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था का बार्षिकोत्सव मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय सम्राट उपस्थित थे. ब्रह्माकुमारी राधिका बहन ने बताया कि बुधौली सेवा केंद्र का छह साल पुरा होने पर इस केंद्र का बार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक विजय सम्राट का शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ ही स्वागत गान के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर राधिका बहन ने संस्था के छह साल के कार्यों को लोगों के सामने रखा और सबों के सहयोग से यह समाज हित में बेहतर कार्य कर रही है. ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, मीरा बहन,बबिता बहन और प्रियंका बहन ने भी अपने विचार रखे.इस मौके पर विधायक ने दो सौ से अधिक महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. विधायक विजय सम्राट ने ब्रहमाकुमारी बहनों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि समाज में स्नेह ,प्रेम बढ़ाने में इनका अहम योगदान है. इस मौके पर नगर परिषद की उपाध्यक्ष सोनी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

