अरियरी/ शेखपुरा . अरियरी प्रखंड अंतर्गत बेलछी टोला में बर्षों से जल जमाव की स्थिति को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इस जलजमाव से निजात को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों ने कई बार ग्रामीणों को आश्वासन तो दिया परंतु इस दिशा में आज तक कोई सकारात्मक पहल कदमी नहीं की जा सकी. जिसका नतीजा है कि आज भी ग्रामीण जलजमाव की स्थिति का खामियाजा भुगतने को विवश है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में विपिन रविदास ,मनोहर रविदास, किशोर रविदास, योगेंद्र रविदास, भरत रविदास, रामजतन रविदास सहित अन्य ने बताया कि बेलछी रविदास टोला में लगभग 100 से अधिक घरों में लोग रहते हैं. टोला के बीचो-बीच करीब दो बीघा की प्रति जमीन है, जिस पर करीब 10 वर्षों से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न है .इसी जमीन में नाली का पानी भी गिरता है परंतु इस जमीन से जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है. जिसके कारण इस परती जमीन पर नालियों के पानी का जमाव पूरे साल रहता है. ऐसे में बदबू के बीच सैकड़ो परिवार रहने को विवश है और इस स्थिति में वहां बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी उत्पन्न रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम सावन कुमार ने भी इस स्थान का जायजा लिया था और पानी के निकास को लेकर नाला निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया था. परंतु आज तक इस दिशा में कोई पहलकदमी नहीं की गई. उन्होंने बताया कि जल जमाव से निकास को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर कई अधिकारियों एवं डीएम को कई बार अब तक आवेदन दिया जा चुका है परंतु अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है .उन्होंने इस मामले में जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारियों से पहलकदमी की गुहार लगाते हुए जलजमाव से निजात दिलाए जाने की दिशा में कदम उठाए जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

