18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सत्यापन में लापरवाही से लोगों में आक्रोश

जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सत्यापन अभियान जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है. लेकिन मतदाता सत्यापन में अनियमित होने के कारण लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.

बिहारशरीफ. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सत्यापन अभियान जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है. लेकिन मतदाता सत्यापन में अनियमित होने के कारण लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि हर दिन 50 से अधिक शिकायतें जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर 06112-1950 पर दर्ज हो रही हैं. यह नंबर सुबह 7 से रात 10 बजे तक सक्रिय है. सबसे ज्यादा शिकायतें बीएलओ की लापरवाही को लेकर मिल रही हैं. मतदाताओं का कहना है कि कई जगह बीएलओ घरों तक नहीं पहुंच रहे, और जहां पहुंच भी रहे हैं, वहां अधूरी जानकारी, अनौपचारिक रवैया और मनमानी दलीलें देकर फॉर्म नहीं भर रहे हैं. लोगों को बीएलओ की ओर से कहा जा रहा है आपका ऑनलाइन हो चुका होगा. 2003 में नाम है तो जरूरी नहीं. खुद ऑनलाइन कर लीजिए. इस तरह की बातों से मतदाताओं में भ्रम और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है. चाहे मगध कॉलोनी हो या बबुरबन्ना, ग्रामीण इलाका हो या नगर क्षेत्र अनेक मतदाताओं ने बताया कि अब तक उनके घर तक कोई भी फॉर्म नहीं पहुंचा है. लोगों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता को स्वयं ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा दी है, लेकिन डिजिटल साक्षरता की कमी और स्मार्टफोन, इंटरनेट के अभाव के कारण ग्रामीण मतदाता यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनके नाम वोटर लिस्ट से कटने का खतरा बढ़ गया है. सत्यापन अभियान की 11 दिन की अवधि बीत चुकी है, और अब मात्र 13 दिन बचे हैं। मतदाताओं को निर्देश है कि वे हर हाल में सत्यापन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें. यदि समय रहते यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो उनका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है, जिससे वे मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते हैं. हाल ही में सत्यापन में पारिवारिक सूची और खेसरा मानचित्र को दस्तावेजों की सूची में जोड़ा गया है. अब 13 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक की आवश्यकता है, लेकिन प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये दस्तावेज किस स्तर से निर्गत होने चाहिए. इससे मतदाताओं में और अधिक भ्रम की स्थिति बन रही है. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने जानकारी दी कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मतदाता टोल फ्री नंबर 06112-1950 पर कॉल कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. यदि समाधान नहीं मिलता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से संपर्क किया जा सकता है. वहां पर भी स्थानीय स्तर पर त्वरित निपटारा किया जाएगा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि कोई भी मतदाता घबराए नहीं, हर संभव सहायता दी जा रही है. सभी से अपील है कि 25 जुलाई से पहले अपना सत्यापन अवश्य पूरा करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रह सके. स्वयं भी ऑनलाइन मतदाता फॉर्म जमा कर सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel