11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गले में रसगुल्ला अटक जाने से कोर्ट आये बुजुर्ग की मौत

शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनकर आये 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत होटल में रसगुल्ला खाने के दौरान हो गयी. मंगलवार की सुबह हुई इस घटना में मृतक की पहचान कुसुंभा गांव निवासी वाल्मीकि प्रसाद के रूप में की गयी है.

शेखपुरा.

शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनकर आये 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत होटल में रसगुल्ला खाने के दौरान हो गयी. मंगलवार की सुबह हुई इस घटना में मृतक की पहचान कुसुंभा गांव निवासी वाल्मीकि प्रसाद के रूप में की गयी है. घटना के दौरान बुजुर्ग की मौत सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे गांव के ही पड़ोसी का किसी केस में बेल के लिए बेलर बनकर आये थे. शराब करोबार के मामले में दो पड़ोसी मंडल कारा शेखपुरा में बंद है. इसी दौरान बगल के होटल में सुबह का नाश्ता के लिए बुजुर्ग पहुंचे. नाश्ता करने के दौरान उनके गले में रसगुल्ला जाकर अटक गया. गले में रसगुल्ला अटक जाने के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग बुजुर्ग को बचाने के लिए न तत्काल कोई चिकित्सीय बचाव कर सके और न ही स्थानीय क्लिनिक ले जा सके. सांस बंद हो जाने के कारण तड़प रहे बुजुर्ग को ग्रामीण युवक के द्वारा उन्हें किसी तरह शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उनकी जान चली गयी. सदर अस्पताल शेखपुरा में जांच के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल शेखपुरा में डॉक्टर प्रियरंजन ने बताया कि अस्पताल में आते ही उनका जांच शुरू किया गया, तब वे मृत पाये गये. घटना के बाद पीड़ित परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दोषी करार, 28 मार्च को होगी सजा का ऐलानबिहारशरीफ. जिले व्यवहार न्यायालय के डीजे सात सह पाॅक्सो के विशेष न्यायाधीश धीरेन्द्र कुमार ने 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित सोहसराय थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार को दोषी पाया है. सजा का ऐलान 28 मार्च को होगा. विशेष पाॅक्सो पीपी सुशील कुमार ने अभियोजन पक्ष से बहस तथा सुनवाई के दौरान सात लोगों की गवाही करायी थी. पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़िता घर से दोपहर बाद सिलाई सेंटर पर सिलायी सिखने जाती थी और एक घंटा बाद वापस घर आ जाती थी. इसी दौरान 13 जून 2021 को सेंटर गयी, फिर वापस नहीं लौटी. परिजन खोजबिन किया, परंतु नहीं मिलने पर थाना में अपहरण का केस किया. घटना के छह दिन बाद पीड़िता को पुलिस ने बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel