बिहारशरीफ. डीएम कुंदन कुमार ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने के लिए हरनौत विधानसभा अंतगर्त चंडी प्रखंड के नरसंडा गांव का भ्रमण किया गया. इस दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय जायजा लिया गया. नीरीक्षण के दौरान मतदाताओं से संवाद कर यह जाना कि उन्हें एनुमरेशन फार्म दिया गया या नहीं. साथ ही अभियान की सफलता में सहयोग करने की अपील भी की. वहीं बीएलओ, एईआरओ और आरओ को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं. चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए संकल्पि है. मतदाताओं द्वारा भरे गये फॉर्मेट में चिपकायी फोटो व दस्तावेज प्राप्त होने के बाद उसे एप पर अपलोड कर दिया जाएगा. साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा मतदान केंद्र पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

