परवलपुर- स्थानीय प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित कर दिया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी 6 प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर इस जून माह से 1100 रुपए परवलपुर प्रखंड के सभी पांच पंचायतों एवं नगर पंचायत परवलपुर में कुल 9478 लाभार्थियों के खातों में रकम भेजी गयी. लाभार्थियों कुल संख्या अलांवा पंचायत में 1500, चौसंडा पंचायत में 1303, मई पंचायत में 1364, पीलीच पंचायत में 1722, परवलपुर नगर पंचायत में 2075 एवं शिवनगर पंचायत में 1514 है. इस योजना में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी नि:शक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार परवलपुर में एक करोड़ 42 लाख 5800 की राशि कुल पेंशनधारी के खाते में भेजा गया. पेंशन की राशि पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए. उन लोगों ने बताया कि पेंशन की राशि बढ़ाने से उनका मासिक खर्च आसानी से निकल जाएगा तथा अब उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा और यह अत्यंत ही संतोष की बात है. पेंशनधारियों ने कहा कि सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है. इस मौके पर बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव कार्यपालक सहायक भाग्यश्री शर्मा दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

