परवलपुऱ स्थानीय बाजार में जगदंबा ज्वेलर्स की दुकान से 26 फरवरी को दिन के उजाले में लूटपाट करने वाले तीनों बदमाशों को चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने गुरुवार की देर रात दबोच लिया़ तीनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर इस लूट कांड का उद्वेदन परवलपुर पुलिस ने की है़ इस संबंध में परवलपुर थाना परिसर में डीएसपी रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी की संध्या में 4:30 बजे परवलपुर बाजार स्थित मां जगदंबा ज्वेलर्स दुकान में घुसकर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भाई दिखाकर आभूषण लूट की घटना हुई थी़ इस संबंध में परवलपुर थाना कांड संख्या 20/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है एवं इसके पास से लूटे हुए आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है़ उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में सोने की दो अदद चैन, सोने की 30 अदद अंगूठी, दो देशी कट्टे, जिंदा कारतूस 4, घटना में प्रयुक्त एक बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है़ गिरफ्तार अपराधियों में थरथरी थाना क्षेत्र के थरथरी बाजार निवासी धुरी साव के पुत्र हीरा कुमार, अस्थांवा थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी सद्दाम कुरेशी एवं मोहम्मद मुमताज गिरफ्तार किया गया है़ छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला आसूचना इकाई के आलोक कुमार व पूरी टीम, परवलपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह सहित परवलपुर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे. लूटकांड में सभी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व लूटे सभी जेवरातों की बरामदगी पर स्थानीय बाजार निवासियों ने नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित इस टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है़ बाजार वासियों ने बताया कि स्थानीय बाजार की सुरक्षा के लिए 112 नंबर का पैंथर वाइक की तैनाती किये जाने पर भी संतोष व्यक्त किया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है