13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने जीविका दीदियों को किया संबोधित

स्थानीय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को सभागार भवन में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बिंद (नालंदा). स्थानीय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को सभागार भवन में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीडियो जफरुद्दीन ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जीविका निधि में 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गये. यह योजना बिहार की 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को लाभान्वित करेगी. महिलाओं को सस्ती ब्याज दर पर आसानी से ऋण मिलेगा. इससे उनकी आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. साथ ही राज्य के विकास में भी उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका दीदियों को कहा कि अब आर्थिक मदद पूरी तरह डिजिटल माध्यम से मिलेगी. महिलाएं अपने मोबाइल फोन से ही सारी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया. बिंद प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड बीडियो जफरुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान जीविका बीपीएम नीरज कुमार ने बताया कि यह सहकारी संस्था रियायती ब्याज दर पर राशि उपलब्ध करायेगी. जीविका निधि पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इससे ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी. इस मौके पर सुगम नारी शक्ति स्वावलंबी समिति अध्यक्ष बिंद के विमला कुमारी, रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel