27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरावपर चौराहा पर लगा 315 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर, पूर्व से लगा 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी चालू

शहर के अतिव्यस्तम एवं घने इलाके रहे भरावपर एरिया में अब लोड शेडिंग की समस्या नहीं रह गयी है.

बिहारशरीफ. शहर के अतिव्यस्तम एवं घने इलाके रहे भरावपर एरिया में अब लोड शेडिंग की समस्या नहीं रह गयी है. इस समस्या को बिहारशरीफ विधुत डिविजन टाउन द्वारा दूर कर दिया गया है. भरावपर चौराहा पर 315 केभीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. मजे की बात यह है कि यहां पर पूर्व से लगाये गये 200 केभीए का ट्रांसफॉर्मर भी पूर्ववत की तरह चालू रहेगा. इस हिसाब से देखे तो पहले जहां भरावपर एवं इसके सटे एरिया के उपभोक्ता यहां लगे सिर्फ 200 केभीए के ट्रांसफॉर्मर पर आश्रित थे, वहीं अब यहां पर 315 केभीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के बाद बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है. इससे इस एरिया के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. बिजली कट की समस्या भी हुई समाप्त : बिहारशरीफ टाउन वन के विधुत सहायक अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि तकरीबन बीस दिन पूर्व जहां भरावपर एवं इसके सटे एरिया के लोग जहां बार-बार बिजली कट की समस्या से परेशान हो रहे थे, वहीं नये एवं अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के बाद यह समस्या भी समाप्त हो गयी है. हालांकि वुल्लक कुआं मोहल्ले के रहने वाले उपभोक्ता संजीव कुमार उर्फ सन्नी का कहना है कि संध्या ढ़लते ही बिजली बार- बार कट जाती है. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दोबारा बिजली आ जाती है. इसलिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति काफी हद तक सुधार हुआ है. बाजार एवं मोहल्ले के लिए अलग-अलग ट्रांसफॉर्मर : बिजली विभाग के बड़ी दरगाह सेक्शन के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि भरावपर बाजार एरिया एवं मोहल्ले के लिये दोनों ट्रांसफॉर्मरों को अलग- अलग कर दिया गया है ताकि ट्रांसफॉमरों पर ज्यादा लोड नहीं आ सके. उन्होंने बताया कि क्षमता से अत्यधिक लोड की स्थिति में ट्रांसफॉर्मर के जल जाने या खराब हो जाने की समस्या होती है. इसलिए लोड को बांट दिये जाने से अत्यधिक लोड की शिकायत नहीं रह गयी है. अत्यधिक लोड की मिल रही थी शिकायत : भरावपर एरिया में पूर्व से लगे 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर अत्यधिक लोड की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत को दूर करने के लिये 315 केवीए का यहां एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कृतसंकल्पित है. उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी पर नियंत्रित करने के लिए यथासंभव सहयोग करें. विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिहारशरीफ बिजली डिविजन टाउन एरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel