शेखपुरा. शहर के सुदासपुर गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बनाए गए एक पार्क के तालाब में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक सुदासपुर गांव निवासी लखन महतों का पैंतीस बर्षीय पुत्र सुरेंद्र महतों बताए गए हैं. समाचार लिखे जाने तक युवक के शव को निकाला नहीं जा सका है. तालाब के अत्यधिक गहरे होने के कारण इस संबंध में जिला प्रशसान के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. घटना स्थल पर शेखपुरा थाना के पुलिस अधिकारी के साथ सीओ पहुंचकर शव की बरामदगी को लेकर प्रयासरत है. इस सम्बन्ध में बताया गया की तालाब 30 फीट से ज्यादा गहरा है. इसका अंदाजा युवक को नहीं था. आसपास के लोगों ने जब डूबते देखा तो शोर मचाया और ग्रामीणों को जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

