अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार की सुबह आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि बदमाशों ने जिम जा रहे एक युवक को घेरकर पहले लाठी-डंडों से पीटा और फिर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि गोली ऊपरी हिस्से में नहीं लगी, वरना बड़ी घटना घट सकती थी. घायल युवक को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना में घायल युवक की पहचान शेरपुर निवासी वेद प्रताप कुमार, पिता नंदलाल प्रसाद उर्फ पिन्नू लाल के रूप में की गयी है. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बिहारशरीफ से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक खड़ी थी. कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद बाइक नहीं हटाई गई. इसको लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट में बदल गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर कुछ युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से उनकी स्कॉर्पियो पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. किसी तरह वह गाड़ी लेकर घर पहुंचे. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. शनिवार की सुबह जब वेद प्रताप जिम जाने के लिए अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से निकले तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की और इसके बाद गोली चला दी. गोली उनके पैर में लगने से वह घायल होकर गिर पड़े. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने उनकी बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही अस्थावां थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के कारण मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी है. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा था. कल शाम इसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था और आज सुबह घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से ईंट-पत्थर मिलने के निशान भी बरामद हुए हैं. घायल के फर्दबयान के आधार पर मुखिया जितेंद्र कुमार समेत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपियों पर गाली-गलौज, मारपीट और गोली चलाने का आरोप है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है लेकिन वे फिलहाल फरार हैं. घटना के बाद शेरपुर गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि छोटी-सी बात पर गोलीबारी तक हो जाना चिंता का विषय है. वहीं पुलिस प्रशासन का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और विधि-व्यवस्था सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

