चेवाड़ा. दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज हेतु चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी देते हुए घायल हुए युवक सुनील कुमार ने बताया कि वह महेशपुर की तरफ से वापस अपना गांव जा रहा था तभी अंगपुर मोड़ के समय दूसरा बाइक चालक ईरिक्शा का ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें घायल कनियारी गांव निवासी युवक को ग्रामीणों की मदद चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

