शेखपुरा. शुक्रवार की शाम डीएम आवास के बाहर पुलिसकर्मी और बाइक चालक के बीच जमकर बवाल हुआ. साइड नहीं देने पर हुए बवाल में पुलिसकर्मी और युवक के बीच मारपीट भी हुई. इस दौरान बाइक और मोबाइल छोड़कर युवक मौके से भाग निकला. बाइक सवार युवक शहर के बंगाली पर मोहल्ला निवासी जिम ट्रेनर बताया जाता है. घटना में पुलिस कर्मियों की पहचान सिविल ड्रेस में बाजार से लौटकर आ रहे एसडीपीओ शेखपुरा के सुरक्षा कर्मियों के रूप में की गई है. घटनास्थल पर जहां बाइक सवार युवक के जानने वालों ने बताया कि शेखपुरा शहर के चांदनी चौक पर साइड नहीं देने और बाइक के आपसी टक्कर होने का मामूली विवाद हुआ था. इस दौरान बाइक में हुए क्षति को लेकर पुलिसकर्मियों से युवक मुआवजा की मांग कर रहा था. इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया. इधर, एसडीपीओ के सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि चांदनी चौक पर हुए विवाद के बाद मामला खत्म हो गया. लेकिन जैसे ही वह अपने अन्य साथियों के साथ एसडीपीओ आवास से पहले डीएम आवास के बाहर पहुंचे तो युवक ने उन्हें घेर लिया. युवक हाथापाई करने लगा. इसी बीच उसे समझाने की कोशिश की गई. लेकिन, वह उग्र होता चला गया. इसी क्रम में हाथापाई और मारपीट की घटना घटी है. घटनास्थल से युवक का पैशन प्रो बाइक एवं मोबाइल को जप्त कर लिया गया है. एससीडीपीओ डॉ राकेश ने बताया कि घटना में युवक के द्वारा दोबारा पुलिसकर्मियों को घेर कर वीआइपी रोड में मारपीट और हाथापाई की घटना गंभीर है. इस मामले जांच पड़ताल कर कारवाई की जाएगी. बड़ी बात यह है कि शाम के समय में हुई इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी राहगीर जब एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मी को मारपीट व भीड़भाड़ की सूचना दी गयी. तब उसे ही वहां से चले जाने को कहा गया. ऐसी स्थिति में शुक्रवार की शाम मारपीट की घटना के बीच वहां भीड़भाड़ लगने की स्थिति में डीएम,एसपी, एसडीएम व एसडीपीओ जैसे वरीय अधिकारियों के आवास की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

