बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला में एक मकान में काम करने के दौरान छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अलाउद्दीन के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद गोल्डन के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद गोल्डन एक मकान में निर्माण कार्य कर रहा था. इसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. हालांकि, इस मामले में समाचार लिखे जाने तक बिहार थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले में भी शोक का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

