हिलसा. शनिवार को हिलसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।स्थानीय यात्रियों ने बताया कि 2003 ईस्वी में बिहार के माने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब इस शुरुआत इस रेल खंड की हुई थी, हिलसा रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म छोटा एवं नीचा है, जिससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने-चढ़ने में काफी परेशानी होती है. खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म को लंबा एवं ऊंचा करने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म का विस्तार एवं ऊंचाई बढ़ाने की मांग दोहराई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. मगध एक्सप्रेस या हटिया एक्सप्रेस जब भी आती है तब प्लेटफॉर्म छोटा पड़ जाता है और यात्रियों को झाड़ियां में उतरना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

