शेखपुरा. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा में छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र भरने का काम 10 अक्तूबर शुक्रवार से शुरू होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. दोनों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कार्य जिला मुख्यालय में ही किए जायेंगे. इसे लेकर मंगलवार से ही बैरिकेडिंग आदि सहित अन्य आवश्यक कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का कार्य अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में संपादित किया जायेगा. जबकि, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में यह कार्य भूमि उप समाहर्ता कार्यालय में संपादित किए जाएंगे. नामांकन करने वाले प्रत्याशी को 10 हजार रुपये का नामांकन शुल्क जमा करना होगा. उन्हें विहित प्रपत्र में अपने व्यक्तिगत जानकारी जिसमें चल-अचल संपत्ति के साथ-साथ आश्रितों के संपत्ति का पूरा ब्यौरा, किसी आपराधिक मामले में संलिप्तता आदि के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी. नामांकन के लिए प्रत्याशी अपने प्रस्तावक और समर्थन के साथ कुल चार की संख्या में निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जा सकेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी और भूमि समर्थ कार्यालय में चुनाव कार्य के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी संचालित किया जा रहा है. इसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पोस्टर- बैनर छपवाने की अनुमति के साथ-साथ सभा आयोजित करने और चुनाव प्रचार की अन्य गतिविधियों वाहन आदि के प्रयोग के बारे में अनुमति एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्याशियों के सभी कार्य एक ही स्थल पर संपादित किए जाने की व्यवस्था की गयी है. अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. उनकी मदद के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटकुसुंभा और अरियरी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा के साथ-साथ अंचलाधिकारी शेखपुरा, अरियरी और चेवाड़ा को सहायक निर्वाचित पदाधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता है. जिनके मदद के लिए शेखोपुरसराय, बरबीघा और शेखपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ सहायक योजना पदाधिकारी और बरबीघा तथा शेखोपुरसराय के अंचलधिकारी के साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शेखोपुरसराय और पंचायती राज पदाधिकारी बरबीघा को सहायक निर्वाचित पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. संदीप अहूजा व्यय पर्यवेक्षक : चुनाव आयोग द्वारा भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संदीप अहूजा को शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा का व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. जबकि दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग व्यय और पुलिस प्रवेक्षक तैनात किये गये हैं. यहां अभी यहां सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षक के नाम की सूची नहीं आयी है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि वह प्रर्वेक्षक द्वारा चुनाव में भाग लेने वाले सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशियों के किए जाने वाले खर्चों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नजर रखते हुए इसकी सीधे रिपोर्टिंग चुनाव आयोग से करेंगे. चुनाव आदर्श आचार संहिता आदि के उल्लंघन के मामले की शिकायत को प्राप्त कर उसका सत्यापन करने का काम भी इन्हें सौंपा गया है. प्रचार सामग्रियों का मूल्य निर्धारण : चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सामग्रियों के मूल्य निर्धारण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही सभी प्रत्याशियों को इसकी सूची प्रदान कर दी जायेगी. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना काल की पाबंदी के कारण चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों को बहुत सारे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था. इस बार चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर-बैनर, पंपलेट आदि के बनाने के खर्चे के अलावा वाहन प्रयोग की संख्या और खर्च आदि की पूरी सूची तैयार कर ली गई है. जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रयोग किए जाने वाले मैदान की स्थिति तैयार की गई है. जहां राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर के माध्यम से जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास करेंगे. जिला मुख्यालय स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय मैदान, बरबीघा के एसकेआर कॉलेज मैदान, शेखोपुरसराय के कालेज मैदान, चेवाड़ा के आजाद मैदान के साथ-साथ अरियरी और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के मैदान को भी चिन्हित कर लिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा रखने के लिए अलग से पंजी संधारित करना होगा. सभी प्रत्याशियों को चुनाव खर्च के लिए बैंक में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अलग से एक बैंक खाता भी खुलवाने की अनिवार्यता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

