परवलपुर. नालंदा जिले के परवलपुर अंदर बाजार से एक ज्वेलरी की दुकान से बुधवार को दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया़ अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपये की सोने के जेवरात लूट लिए, और फरार हो गया़ स्थानीय बाजार निवासी जगदंबा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पीड़ित सुरेश वर्मा ने बताया कि करीब 4:30 बजे दिन में एक अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आया था उसने सोने का चेन दिखाने को कहा़ चेन देखने के दौरान ही दूसरा अपराधी जो हेलमेट पहने हुए था़ दुकान में घुसकर जबरदस्ती हमसे तीन पीस सोने की चेन, सोने की अंगूठियां, जितीया जो करीब 130 ग्राम होगा ले जाने लगा़ विरोध करने पर मारपीट करने लगा़ दुकानदार ने बताया कि किसी तरह हम भाग गए और अपराधी ज्वेलरी लेकर फायर करते हुए भाग गया़ उसने बताया कि भीड़ जुटने की बजह से अपराधी अपनी एक बाइक भी छोड़ कर पूरब और दक्षिण दिशा की ओर भाग गया़ दुकानदार के अनुसार लुट हुई जेवरात की कीमत करीब दस लाख रुपये होगी़ सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अपराधियों की बाइक जब्त कर सीसीटीवी का मुआयना कर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है़ लूट की घटना की आहट सुन आसपास के दुकानदारों ने दुकान बंद कर लिया़ दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

