अरियरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता और थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे. अंचलाधिकारी ने बताया कि अब हर शनिवार को जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जा रहा है. ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. इस दौरान शनिवार को तीन भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई की गई. जो अगले आदेश तक लंबित रखा गया है. कुछ मामलों में नापी का निर्देश दिया गया, जबकि कुछ में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया. ऐसे आयोजन से रैयतों में संतोष और खुशी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

