16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर सुरक्षा को लेकर नाटक आयोजित

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आखिरी दिन बरबीघा और श्री कृष्ण सिंह चौक पर पर साइबर सुरक्षा को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया.

बरबीघा. बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आखिरी दिन बरबीघा और श्री कृष्ण सिंह चौक पर पर साइबर सुरक्षा को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक की प्रस्तुति एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित आइडियाज कौशल विकास केंद्र गोलापर ब्रांच के छात्राओं द्वारा दी गई. नाटक के माध्यम से बैंक के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी, लिंक भेज कर मोबाइल हैक करना, हनी ट्रैप, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे मांगना, अनचाहे कॉल, मुद्रा लोन देने के नाम पर ठगी, आदि साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.टीम में शामिल अदिति माथुर, उमा भारती, मीमांसा राज, कुमकुम, स्मृति, लाली शर्मा और सिमरन ने अपनी भूमिका निभाई. नाटक समाप्ति के उपरांत बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है. सोशल मीडिया पर दिखने वाला बहुत सारा चीज असली नहीं होता है. फर्जी वेबसाइट आदि के चक्र में पड़कर लोग अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अनजान नंबरों से वीडियो कॉल करके लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया जा रहा है. फर्जी आईएएस, आईपीएस और सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधी झूठे मुकदमे में सगे संबंधियों को गिरफ्तार कर लोगों से पैसा ऐठने का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि कभी भी ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करें. सत्यता की जांच करने के लिए स्थानीय थाना को सूचित करें. आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल पर आने वाला ओटीपी अनजान आदमी के साथ शेयर ना करें. ऐसा करने से आपकी जीवन भर की जमा पूंजी पल भर में खाते से खाली हो सकता है. आजकल बिजली विभाग का डिजिटल मीटर रिचार्ज करने के नाम पर भी ठगी की जा रही है. साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से लोगों को झांसी में लेकर ठगने का काम कर रहे हैं.ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, बलराम कुमार, संस्थान के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें