बिहाऱ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग भाई-बहन को घर से उठाकर दो दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को आरोपित दंपती के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. इस दौरान पुलिस को आता देख मुख्य आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ लगातार मारपीट की गई और उनके साथ छेड़खानी भी हुई है. वहीं आरोपी युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदी है. नशे की हालत में ही उसने बच्चों को घर से उठाकर अपने घर ले आया था और कमरे में बंद कर दिया था. महिला ने भी स्वीकार किया कि घर से 70 हजार की चोरी हो गई थी. शायद इसी दोनों बच्चों पर शक होने पर पति बच्चों को घर लेकर आ गए थे. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि दोनों बच्चे नाबालिग हैं और उनके पिता का देहांत हो चुका है. बच्चों की मां दूसरों के घरों में कामकाज कर जीवन यापन करती है. घटना की सूचना मां को दे दी गई है. इलाज के बाद दोनों बच्चों को थाना लाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

