शेखपुरा. जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण जिला मुख्यालय के समीप कराए जाने की मांग तेज हो गई है. शनिवार को महागठबंधन से जुड़े दलों के नेताओं ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भेजकर इस दिशा में कदम उठाए जाने की मांग की है. जबकि, जदयू नेता भी इसकी मांग को लेकर आगे आ गए हैं. शेखपुरा जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण स्थल के चयन को लेकर के राजनीति गतिविधि तेज हो गई है. बरिष्ठ नेता जितेन्द्र नाथ के द्वारा इस मुदे पर शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था. अब महागठबंधन में शामिल दलों के द्वारा भी जिला मुख्यालय के आसपास मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए की मांग डीएम से की गई है. शनिवार को सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के नेतृत्व में राजद के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीपीएम के जिला अध्यक्ष बीरबल कुमार शर्मा, सीपीएम नेता रंजीत पासवान आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के यहां ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि शेखोपुरसराय का खुडिया बाजितपुर में स्थल चयन से नालंदा स्थित पावापुरी मेडिकल कॉलेज की दूरी महज 10 किलोमीटर है. इससे नालंदा जिला को ही ज्यादा फायदा मिलेगा. जबकि शेखपुरा जिले के सुदूर वर्ती चेवाड़ा,घाटकोसुम्भा,अरियरी, शेखपुरा प्रखंड के लोगों को वहां जाने के लिए काफी दिक्कतों और दुरी का सामना करना पड़ेगा. जबकि, जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज के निर्माण किए जाने से सभी प्रखंडों की दूरी एक समान है इसके साथ ही आवागमन सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध है.
जदयू नेता ने भी मुख्यालय में निर्माण की मांग उठाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

