9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों में 45 हजार महिलाओं ने भरा फॉर्म

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपए की राशि के हस्तांतरण हेतु फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

शेखपुरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपए की राशि के हस्तांतरण हेतु फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो दिनों के भीतर जिले में अब तक 45 हजार महिलाओं ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लिये फॉर्म भरने का कार्य पुरा कर लिया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि रविवार 7 सितंबर से जीविका समूह से जुड़ी दीदियों का आवेदन भरा जा रहा है. जिला के सभी छह प्रखंडों में गठित ग्राम संगठनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक उत्प्रेरक, लेखापाल एवं अन्य कैडरों द्वारा फॉर्म भरने और आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक का फोटो कॉपी जमा करने का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद समूह में नए सदस्यों के जुड़ने हेतू अलग प्रपत्र भरा जाएगा एवं शहरी क्षेत्रों में भी इसी प्रकार से फॉर्म भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके लिये जिले के बरबीघा एवं सदर प्रखण्ड में जागरुकता रथ भिन्न-भिन्न जगहों पर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है और महिला संवाद में रखी गई मांगों को पूरा होने एवं महिला रोजगार योजना से होने वाले लाभ से संबंधित वीडियो फ़िल्में दिखाई जा रही है. जिससे जीविका दीदियों में खुशी की लहर दौड़ रही है.

प्रखंड जमा हुआ आवेदन की संख्यां

अरियरी 9391

बरबीघा 11329

चेवाड़ा 2959

घाटकोसुम्भा 2411

शेखपुरा 12292

शेखोपुरसराय 6919

कुल जमा आवेदन =45,301

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel